बगहा, जनवरी 10 -- बेतिया। बाघों की बढ़ती संख्या और बायोडायवर्सिटी के मामले में समृद्ध माने जाने वाले वाल्मीकि प्रोजेक्ट टाइगर के वन क्षेत्र में अब देश के कोने-कोने से पहुंचने वाले पर्यटकों के बीच अब लियाना क्रेज भी देखा जा रहा है। बहुआयामी गुण वाले इस लियाना से वीटीआर के फ्लोरा फौना को भी कई तरह के फायदे हैं। लंबी और आडी तिरछी लताओं की आकृति वाला यह पौधा अपने आसपास के पेड़ पौधों को पानी की आपूर्ति करने मैं काफी सहायक साबित हो रहा है। इसके अलावा पशु पक्षियों को निवासन के लिए जगह प्रदान करने में भी काम आता है। आसपास के पौधों के ऊपरी परत को आपस में जोड़ने का भी काम करता है। इससे कई प्रकार के पक्षी अपना घोंसला भी इसमें बनाते हैं जिससे उन्हें बेहतर निवासन की सुविधा मिल जाती है। पेड़ पौधों के संरक्षण और पशुओं को आवासन की सुविधा मिलने से इससे वीटीआर...