लातेहार, मई 19 -- बेतला प्रतिनिधि । पार्क घूमने की मंशा से बेतला आए पर्यटकों को पूरा शुल्क चुकाने के बाद भी विभागीय रोक के कारण पर्यटन कर्मियों द्वारा उन्हें पार्क के चुनिंदा जगहों में भ्रमण नहीं कराया जा रहा है। इसको लेकर पर्यटकों में कई तरह की चर्चाएं हैं। यह कुछ अलग बात है कि किसी कारण से पर्यटकों ने इसकी लिखित शिकायत अबतक पीटीआर प्रबंधन से नहीं की है। पर इस बात को लेकर आए दिन कई पर्यटकों को पर्यटन कर्मियों के साथ तीखी बहस करते देखा गया है। पर्यटकों की शिकायत है जब वे विभाग द्वारा तय सभी तरह के शुल्क 1700 रु चुकाने के बाद पार्क में प्रवेश करते हैं तो आखिरकार उन्हें जानवरों के सघन विचरण करने वाले रोड नं तीन स्थित मधुचुआं वाच टावर क्षेत्र में क्यों घूमने नहीं दिया जाता? वहीं पर्यटन कर्मियों ने पार्क के हिरणों को री-लोकेट करने की दृष्टि स...