लातेहार, नवम्बर 19 -- बेतला, प्रतिनिधि । पर्यटन सीजन के नवंबर माह में बेतला पार्क समेत आसपास के पर्यटन स्थलों की प्राकृतिक अनुपम खूबसूरती देखते ही बनती है। यही वजह है कि हरेक वर्ष नवंबर माह में देश-विदेश के अधिकांश पर्यटक विरासत में मिले प्राकृतिक मनमोहक छटाओं को निहारने और नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद लेने बेतला पहुंचते हैं। इसवर्ष भी बेतला पार्क समेत आसपास के पर्यटन स्थल ऐतिहासिक पलामू किला, कमलदहझील,केचकी संगम,पहाड़ी मंदिर,ततहा गर्म झरना,मंडल डैम,मिरचैया फॉल, सुग्गा बांध सरीखे आदि पर्यटन स्थल प्राकृतिक सौंदर्य से आच्छादित सज-धजकर पूरी तरह तैयार हैं। वहीं पीटीआर प्रबंधन ने उन स्थलों में पर्यटकों की सुविधा की दृष्टि से एक से बढ़कर एक आकर्षक रेस्टोरेंट, गजेबो, वॉच टॉवर आदि का निर्माण कराया है।जहां पर पर्यटकों के फूडिंग और लॉजिंग की पूरी व्यवस...