लखनऊ, अक्टूबर 11 -- होमस्टे नीति तैयारी -पर्यटकों को होटल का विकल्प देने के लिए सस्ते किराये में कमरा उपलब्ध होगा -स्टेहोम में न्यूनतम 1 कमरा अधिकतम छह कमरे या 12 बिस्तर वाले कक्ष होने चाहिए लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता यदि आप अपने घर के कुछ हिस्से को पर्यटकों के लिए किराये पर देना चाहते हैं तो होमस्टे नीति आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आयी है। इस नीति से न केवल आपको अतिरिक्त आय के स्रोत मिलेंगे, बल्कि सरकार की ओर से विभिन्न रियायतें, प्रशिक्षण और प्रचार-प्रसार की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत लखनऊ के शहरी और ग्रामीण इलाकों में होमस्टे की तलाश तेज कर दी गई है, ताकी पर्यटकों को होटल का विकल्प देने के लिए सस्ते किराये में कमरा उपलब्ध हो सके। स्टेहोम नीति के तहत आवासीय भवन में न्यूनतम एक कमरा अधिकतम छह कमरे या 12 बिस्तर वाले कक्ष होने चाहि...