जहानाबाद, अप्रैल 23 -- यह घटना न केवल अमानवीय है बल्कि पूरी मानवता को शर्मसार करने वाली है एनडीए नेताओं ने कहा, सरकार इस नृशंस हत्याकांड में शामिल आतंकियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेगी, जो एक नज़ीर बनेगी अरवल, निज संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया है। इस आतंकवादी हमला के विरोध में अरवल भगत सिंह चौक से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकला गया । इसका नेतृत्व में एनडीए जिलाध्यक्षों ने किया । इस घटना पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कड़ी निन्दा करते हुए इसे सभ्य समाज के लिए अत्यंत दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है, जब आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर निर्दोष लोगों की हत्या की है। यह घटना न केवल अमानवीय है बल्कि पूरी मानवता को शर्मसार करने वाली है । वहीं जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश य...