रिषिकेष, जनवरी 1 -- नववर्ष के जश्न में ऋषिकेश व आसपास का इलाका पर्यटकों से पूरी तरह से पैक दिखा। शहर के मुख्य व संपर्क मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति पैदा हुई, जिससे न सिर्फ पर्यटकों, बल्कि स्थानीय लोगों को भी दो-चार होना पड़ा। सुबह से लेकर शाम तक सड़कों पर वाहनों की भीड़भाड़ के चलते पैदल आवागमन में भी लोगों को दिक्कतें पेश आई। गुरूवार सुबह से ही नववर्ष को यादगार बनाने के लिए दिल्ली, एनसीआर, यूपी, हरियाणा व अन्य राज्यों से पर्यटकों का ऋषिकेश में जुटना शुरू हुआ। पर्यटक वाहनों को पुलिस ने हरिद्वार बाइपास मार्ग पर डायवर्ट किया। सुबह दस बजे बाद अचानक बाइपास मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ा, जिसके चलते इंद्रमणि बड़ोनी चौक पर स्लो ट्रैफिक और जाम के हालात शाम तक बने रहे। शहर के मुख्य मार्ग पर भी जयराम चौक से लेकर चंद्रभागा तक वाहन ...