देहरादून, जुलाई 4 -- मसूरी में पर्यटकों की कार सड़क पर पलट गई। दो कार सवार चोटिल हो गए। पुलिस को शुक्रवार सुबह चूनाखाला के बाद कार पलटने की सूचना मिली। कार मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी, तीव्र ढलान पर संतुलन खोने के बाद कार पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई। पुलिस टीम सूचना पर मौके पर पहुंची कार सवार 20 वर्षीय अनिकेत आनंद पुत्र अमित कुमार और 19 वर्षीय ऋषभ कुमार पुत्र रंजीत कुमार दोनों निवासी डाक बंगला चौक, बेगूसराय, बिहार मामूली चोटिल हो गए। कार को क्रेन की मदद से उठाकर देहरादून भिजवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...