पिथौरागढ़, दिसम्बर 29 -- बेरीनाग। नए साल का जश्न को लेकर पुलिस ने होटल व्यवसायों से पर्यटकों की आईडी चेक करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को चौकोड़ी में पुलिस व होटल, होमस्टे संचालकों की बैठक हुई। कोतवाल नरेश चंद्र गंगवार ने देर रात्रि तक डीजे न बजाने, सभी पर्यटकों व लोगों की पर्सनल आईडी चैक करने व विधिवत रूप से सभी का वेरीफिकेशन कराने के निर्देश दिए। किसी भी तरह के हुडदंग या किसी की ओर से अशान्ति फैलाने पर पुलिस को सूचना देने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...