नैनीताल, फरवरी 1 -- नैनीताल। तल्लीताल बोट स्टैंड क्षेत्र में शनिवार को पर्यटकों और नाव चालकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला बढ़ा तो नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस जानकारी के अनुसार विवाद की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को चौकी लाया गया। वहां देर तक दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया और मामला शांत हो गया। तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति नियंत्रण में की। दोनों पक्षों ने सहमति जताते हुए कोई कानूनी कार्रवाई न करने का निर्णय लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...