नई दिल्ली, मई 28 -- जैसे-जैसे IPL 2025 का कारवां अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे पर्पल कैप की भी रेस दिलचस्प होती जा रही है। लीग स्टेज खत्म होने तक पहले पायदान पर वो गेंदबाज है जिसकी टीम 10वें पायदान पर रही। जी हां, IPL 2025 के 70 मैचों के बाद पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के पास रही जिन्होंने सर्वाधिक 24 विकेट चटकाए। हालांकि उनकी टीम के प्लेऑफ में ना पहुंचने की वजह से उनका विकेट लेने का सिलसिला यहीं रुक जाएगा, मगर पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें जिन्होंने प्लेऑफ का टिकट कटाया है उनके गेंदबाजों के पास अभी भी नंबर-1 बनने का मौका है। यह भी पढ़ें- ऑरेंज कैप के हैं ये 4 बड़े दावेदार; प्लेऑफ में बेहद दिलचस्प होगी रेस1. प्रसिद्ध कृष्णा (23 विकेट) गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृ...