बगहा, अप्रैल 23 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता, इजरायल भेजने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य बेतिया में ऑफिस खोलकर बैठे थे। बेरोजगारों को झांसा देने के लिए वे लोग उत्तर प्रदे से लेकर गोपालगंज व सिवान में पर्चा बांटकर प्रचार करतेथे। संजीव कुमार ने एफआईआर में बताया है कि मेरे भाई नितेश्वर सिंह और गांव के राकेश सिंह को रोजी-रोजगार के लिए विदेश जाना था। एक पंपलेट पर उन्हें मोबाइल नंबर मिला। उस नंबर पर संपर्क करने पर चंदन कुमार ने फोन रिसीव किया और कहा कि उनके साथ कुछ और लोग हैं। वे लोग युवकों को विदेश भेजते हैं। उर्वशी सिनेमा रोड स्थित एक होटल में उनका ऑफिस है। ऑफिस में आने पर आगे की बात होगी। तब संजीव कुमार बीते मार्च माह के पहले सप्ताह में चंदन के बताए पते पर गए। वहां जाने पर देखा कि गोरखपुर के मुरली गोड, कलंदर स...