अलीगढ़, नवम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को सरकारी अस्पतालों की ओपीडी खुलते ही मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दीनदयाल अस्पताल और मलखान सिंह जिला अस्पताल में सुबह से ही पर्चा काउंटरों पर लोगों की लंबी लाइनें लग गईं। कई मरीजों को पर्चा बनवाने के लिए काफी देर इंतजार करना पड़ा। दीनदयाल अस्पताल में सुबह आठ बजे से ही भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। मरीजों और तीमारदारों ने बताया कि लाइन आगे बढ़ने में काफी समय लग रहा था। कई बुजुर्ग और महिला मरीजों को धक्का-मुक्की से बचाने के लिए अस्पताल कर्मियों को बीच-बीच में भीड़ नियंत्रित करनी पड़ी। वहीं, मलखान सिंह जिला अस्पताल में भी यही स्थिति रही। यहां भी पर्चा बनवाने के लिए लगभग हर काउंटर पर लंबा इंतजार करना पड़ा। ओपीडी में भीड़ बढ़ने का असर दवा काउंटरों पर भी साफ दिखा। डॉक्टर...