अलीगढ़, अगस्त 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मलखान सिंह जिला अस्पताल में इलाज से पहले ही मरीजों की हालत पर्चा बनवाते समय ही बिगड़ रही है। गुरुवार सुबह ओपीडी खुलने से पहले ही दर्जनों मरीज पर्चा काउंटर पर लाइन में लग गए। उमस और गर्मी ने परेशानी और बढ़ा दी। काउंटर के बाहर न तो पंखे चले और न ही कूलर। मरीजों और तीमारदारों को घंटों खड़े रहकर पसीना बहाना पड़ा। उमस गर्मी का आलम यह रहा कि कई बुजुर्ग और महिलाएं बार-बार पानी पीने और छांव में बैठने के लिए लाइन से हटते देखे गए। कुछ तीमारदारों ने आरोप लगाया कि कई बार बिजली जाती है, लेकिन जनरेटर नहीं चलता। पर्चा बनवाने में आधे से एक घंटे तक का समय लग रहा है, जिससे मरीजों को खासा दिक्कत हो रही है। स्टाफ का कहना था कि तकनीकी दिक्कतों के कारण कुछ देर के लिए पंखे बंद हुए थे, जिन्हें चालू करवा दिया गया। मगर ...