अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़। दीनदयाल अस्पताल में सर्वर ठप होने से मरीजों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। पर्चा काउंटर पर लंबी कतारें लग गईं और ऑनलाइन कार्य पूरी तरह ठप हो गए। पर्चा बनने में घंटों की देरी के चलते कई मरीज निराश होकर लौट गए। कुछ मरीजों ने अस्पताल प्रशासन से शिकायत की पर, कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कर्मचारियों ने हाथ से काम संभालने की कोशिश की, लेकिन बढ़ती भीड़ से स्थिति बिगड़ती रही। सर्वर चालू हुआ तो कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...