सीवान, अप्रैल 20 -- लकड़ी नबीगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के परौली गांव से एक युवती को बहला - फुसला कर अगवा कर लिया गया। पीड़ित युवती के पिता ने घटना को लेकर स्थानीय थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया अंतर्गत ढेकहा गांव का एक युवक उनके घर आया। परीक्षा फार्म भरवा देने के नाम पर बहला फुसलाकर युवती को लेकर चला गया। घटना को लेकर सात लोगों को नामजद किया गया है। आरोपित पर पांच लाख रुपये मूल्य का गहना व एक लाख रुपये नगद भी ले लिए जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...