गया, जनवरी 27 -- थाना क्षेत्र के भट्ट बीघा गांव में मंगलवार को परैया पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी करते हुए करीब 1000 लीटर फुल महुआ जावा बरामद कर मौके पर ही विनष्ट कर दिया। थाना अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम गांव के विभिन्न ठिकानों पर पहुंची और अवैध रूप से तैयार किए जा रहे महुआ जावा को नष्ट किया। इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कहा कि अवैध शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...