गया, अगस्त 13 -- प्रखंड के सभी नौ हलकों में 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक राजस्व महाअभियान आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य भूमि विवादों का समाधान और राजस्व अभिलेखों में मौजूद त्रुटियों का सुधार करना है। अंचलाधिकारी केशव किशोर ने बताया कि यह पहल बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पटना के निर्देश पर की जा रही है। डिजिटाइज्ड जमाबंदी में दर्ज त्रुटियों का तत्काल निराकरण किया जाएगा और जिन जमाबंदियों को अभी तक ऑनलाइन नहीं किया गया है, उन्हें भी ऑनलाइन किया जाएगा। अभियान में उत्तराधिकार, संयुक्त संपत्ति के बंटवारे और नामांतरण के मामलों को प्राथमिकता दी जाएगी। शिविर के रूप में आयोजित इस अभियान में आम जनता अपने खाता, खेसरा, रकबा और नाम सुधार संबंधी आवेदन जमा कर सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...