प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 26 -- दिलीपपुर थाना क्षेत्र के शीतलागंज दिलीपपुर रोड पर स्थित गंगागंज गांव के समीप परैया नदी पुल के आसपास अराजकतत्वों के चलते राहगीरों में दहशत है। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के रसोईया निवासी यादवेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी सरकार की आवश्यक सेवा वाले स्वास्थ्य विभाग में स्टॉफ नर्स है। उसे आने जाने में डर लगने लगा है। उसी गांव के आयुष सिंह का कहना है कि गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे अपने छोटे भाई के साथ बाइक से रसोईया गांव अपने घर जा आ रहे थे। परैया नदी पुल के सिंग्ठी खालसा गांव में पहुंचे तो पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने दोनों को रोकने का प्रयास किया। आयुष सिंह ने बाइक आगे बढ़ा दी तो युवकों ने पीछा भी किया। बस्ती के समीप पहुंचने पर अज्ञात बाइक सवार तीनों भाग निकले। आयुष ने घर पहुंचने पर मोबाइल फोन से स्थानीय पुलिस क...