नई दिल्ली, मई 2 -- बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार परेश रावल हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। परेश न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपने बयानों के चलते भी काफी चर्चा में रहते हैं, लेकिन परेश उस वक्त सबसे ज्यादा खबरों में आए जब हाल ही में उन्होंने ,अपना पेशाब पीया था। परेश की इस बात को सुनने के बाद ज्यादातर लोग हैरान हुए। ऐसे में अब आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल ने इस पर रिएक्ट किया है। अनु ने खुलासा किया कि परेश रावल की तरह ही उन्होंने भी अपना यूरिन पिया है। साथ ही एक्ट्रेस ने इसके कई फायदे तक गिना डाले।परेश की तरह अनु ने पिया अपना पेशाब अनु अग्रवाल ने हाल ही में इंस्टा बॉलीवुड को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान जब अनु से परेश रावल के पेशाब पीने को लेकर सवाल किया गया तब एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने खुद भी एक वक्त अपना यूरिन पिया है...