नई दिल्ली, जुलाई 26 -- हेरा फेरी 3 की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तबसे फिल्म काफी चर्चा में है। कभी खबर आई थी कि अक्षय इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन फिर कन्फर्म हुआ कि अक्षय फिल्म में होंगे। कुछ दिनों पहले खबर आई कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है और उन पर लीगल एक्शन लिया गया है। अब हाल ही में फिर रिपोर्ट आई कि परेश फिल्म का हिस्सा होंगे। इस वजह से लोगों को लगने लगा कि कहीं ये सब पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं तो जानें खिलाड़ी कुमार ने इस पर क्या जवाब दिया है।क्या बोले अक्षय अक्षय ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'नहीं ये सब पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। सच में लीगल मामला हुआ था और जब लीगल मामला सुलझ गया तो सब सही हो गया। हम इसे पब्लिसिटी स्टंट नहीं कह सकते, ये सब सच में हुआ है।'जल्द होगी अनाउंसमेंट अक्षय ने आगे कहा, 'लेकिन अब सब कुछ ठीक...