नोएडा, नवम्बर 25 -- नोएडा, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर में तैनात शिक्षिका ने सोमवार रात बीएलओ की ड्यूटी के दौरान अधिकारियों के रवैये से परेशान होकर त्यागपत्र दे दिया। इसके साथ ही शिक्षिका ने ये आरोप भी लगाया है कि उसे मानसिक रूप से भी परेशान किया जा रहा है। इससे दो दिन पूर्व गेझा के उच्च प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षिका पिंकी सिंह ने भी त्याग पत्र दिया था। हालांकि, बीएसए ने दोनों शिक्षिकाओं का त्याग पत्र मिलने से इनकार किया है। सहायक अध्यापिका कविता नागर ने अपने त्याग पत्र में लिखा है कि वह वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर में तैनात हैं। उन्होंने सोमवार रात निर्वाचन अधिकारी के नाम बीएलओ के ग्रुप पर अपना त्याग पत्र भेजा है। उन्होंने बताया है कि बतौर बीएलओ उनकी ड्यूटी सेक्टर-93 स्थित सामुदायिक केंद्र के मतदान केंद्र पर है। वह...