वाराणसी, अप्रैल 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। तापमान बढ़ने के साथ शहर और ग्रामीण इलाके में बिजली आपूर्ति बेपटरी होती जा रही है। आये दिन किसी न किसी फॉल्ट के चलते कहीं दो घंटे तो कहीं चार घंटे की कटौती हो रही है। ग्रामीण इलाकों में भी कटौती जारी है। अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) राम अवतार का दावा है कि ग्रामीण इलाके में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। कुछ दिन पहले लोडिंग की समस्या थी, जिसे दूर कर लिया गया है। वहीं, रोजाना लिये जा रहे शटडाउन से भी परेशानी हो रही है। उपभोक्ताओं का कहना कि तीन से चार घंटे का शटडाउन बिना जानकारी दिए लिया जा रहा है। रविवार को विनायक क्षेत्र में एक घंटे बिजली गुल रही। भिटारी में लगभग डेढ़ घंटे तक सप्लाई नहीं थी। डीपीएच उपकेंद्र का टाउन-1 फीडर सुबह एक घंटे बंद रहा। उधर, भट्ठी उपकेंद्र को मेन सप्लाई 21 घंटा 20 मिनट बाद म...