भभुआ, नवम्बर 17 -- शादी-विवाह के मौसम में घंटों फंस जाते हैं यात्री, पहुंचने में हो रही देर उदासी देवी स्कूल के तीनमुहानी के पास सड़क चौड़ीकरण की मांग तेज (बोले भभुआ।) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के जयप्रकाश चौक से अखलासपुर बस स्टैंड को जोड़ने वाला बाईपास मार्ग में उदासी देवी स्कूल के तीनमुहानी के पास का संकरा रास्ता परेशानी का सबब बना हुआ है। यह मार्ग काफी बेहद व्यस्त रहता है। लेकिन, इसकी चौड़ाई इतनी कम है कि दो बड़े वाहन एक साथ नहीं निकल पाते। छोटे वाहन किसी तरह निकल भी जाएं, पर जैसे ही बस या ट्रक इस हिस्से में पहुंच जाता है, जाम लगना तय है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या वर्षों पुरानी है, लेकिन शादी-विवाह के मौसम में परेशानी बढ़ जाती है। बारातियों से भरी गाड़ियां जाम में फंस जाती है। तब वह देर से पहुंच पाते हैं। कई बार तो उन्हें वैकल्पिक ...