मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- साहेबगंज। प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से बिजली आपूर्ति ठप है। रूपछपरा निवासी राजकिशोर साह, पकड़ी बसारत के मुखिया पति शंभू साह, घनैया भगवानपुर निवासी शिवचंद्र ठाकुर, अहियापुर निवासी चंदन ने बताया कि दिन में तो किसी तरह काम चल गया, लेकिन रात में समय गुजारना मुश्किल हो गया है। बिजली कर्मियों ने बताया कि आंधी-पानी के कारण 33 हजार लाइन में खराबी आ गई है, जिसे दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं, कनीय अभियंता ने कॉल रिसीव नहीं किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...