झांसी, नवम्बर 7 -- परेशानी : पक्की बनाए नहर पर पुलिया फोटो नंबर 2 माइनर पर डाली गई पाइप लाइन जो ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता कदौरा, पठा संपर्क मार्ग पर पक्की पुलिया की दरकार है। इससे किसानों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। प्रखंड डिवीजन प्रथम खंड महोबा सिंचाई विभाग के द्वारा कुरार बांध मथूपुरा से लेकर पुरवा मौजे तक निकाली गई मुख्य माइनर के गहरीकरण का कार्य पिछले एक वर्ष से जारी बना हुआ है। लेकिन ग्राम कदौरा से पठा ग्राम पंचायत को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के बीच से गुज़रने वाली नहर पर अब तक पक्की पुलिया का निर्माण नही हो सका है। जिससे दोनों गांवों के किसानों और ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हरगोविंद (दादी) अहिरवार, दीपचंद श्रीवास, भूव...