बिजनौर, जनवरी 19 -- बिजनौर। जिला मुख्यालय पर शहर के अधिकांश प्रमुख चौराहें जाम के झाम में फंसे रहे। चौराहों पर भीषण जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि यातायात पुलिस लगातार जाम को खुलवाने के प्रयास करती रही, जो नाकाफी साबित हुए। सोमवार को शहर के प्रमुख जजी चौराहा, शक्ति चौक, नगर पालिका तिराहा, डाकखाना चौराहा और बल्ला का चौराहा पर दिनभर वाहन रेंगते नजर आए। हालात ऐसे रहे कि चंद मिनटों का सफर तय करने में लोगों को काफी समय लग गया। दिनभर सड़कों पर वाहनों का दबाव दिखाई दिया। स्कूल बसें, ई-रिक्शा, ऑटो और निजी वाहनों की बेतरतीब आवाजाही के कारण शक्ति चौक व जजी चौक पर व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। शक्ति चौक पर खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों के वाहन सड़क किनारे खड़े होने से रास्ता संकरा हो गया। -- ई रिक्शा चालकों...