प्रयागराज, फरवरी 23 -- परेशानियों पर आस्था भारी पड़ रही है। महाकुम्भ में संगम स्नान करने का संकल्प लिए श्रद्धालु तमाम बाधाओं को पार करते हुए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। कोई हवाई यात्रा करके संगम पहुंच रहा है तो कोई सड़क मार्ग तो कोई ट्रेन यात्रा करके। सड़क मार्ग पर कोई जाम से जूझते हुए तो कोई ठसाठस भरी ट्रेन में परेशानियों को मात देते हुए पहुंच रहा है। ताकि महाशिवरात्रि पर संगम स्नान करके पुण्य प्राप्त कर सकें। म्योराबाद निवासी शौर्य राज ने बताया कि उनके रिश्तेदार झारखंड से ट्रेन से महाकुम्भ आने वाले थे। ट्रेनों में भीड़ होने के कारण अब वह सड़क मार्ग से प्रयागराज आ रहे हैं। झूंसी निवासी मनीष सिंह ने बताया कि उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने पहले ट्रेन से आने की योजना बनाई। सीट कन्फर्म नहीं हो सकी। अब कार से महाशिवरात्रि पर संगम स्नान करने आ रह...