प्रयागराज, जून 21 -- प्रयागराज। संगम स्नान कर लौट रहा युवक परेड मैदान के पास पहुंचा था कि सफेद अपाचे सवार बदमाशों ने उसे रोककर बाइक और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने दारागंज थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित कौशाम्बी के चरवा निवासी रविशंकर ने पुलिस को बताया कि 19 जून को संगम से लौटते समय उपरोक्त घटना हुई है। दारागंज पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से खोजबीन कर जी रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...