दरभंगा, जनवरी 25 -- दरभंगा। नटराज डांस एकेडमी के संस्थापक मोहित खंडेलवाल व उनकी टीम को 26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस पर भारत सरकार के कला व संस्कृति मंत्रालय ने दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले परेड में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। इसमें श्री खंडेलवाल व उनकी टीम के सदस्यों में शामिल तन्वी कुमारी, रिमझिम कुमारी, प्रीति कुमारी व आंचल कुमारी अपनी प्रस्तुति देंगी। उनकी प्रस्तुति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अन्य मंत्रियों व विदेशों से आए गणमान्य अतिथियों के समक्ष होगी। इसके लिए वे अपनी टीम के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...