भभुआ, अगस्त 13 -- भभुआ। स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर के जगजीवन स्टेडियम में चल रहे परेड के पूर्वाभ्यास का बुधवार को पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने जायजा लिया। उन्होंने सार्जेंट मेजर को परेड के दौरान एक साथ कदम व हाथ बढ़ाने, सावधान व विश्राम के दौरान एक साथ कदम गिराने, दाएं और बाएं मुड़ने के दौरान सभी के कंधे व शरीर एक साथ हरकत करे, ताकि देखनेवाले को अच्छा दिखे। फोटो- 13 अगस्त भभुआ- 16 कैप्शन- शहर के जगजीवन स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में चल रहे परेड के पूर्वाभ्यास का जायजा लेने बुधवार को पहुंचे एसपी हरिमोहन शुक्ला। खेत से खर-पतवार निकलवाने में जुटे किसान रामपुर। प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश भाग में एक माह पहले धान की रोपनी किसानों ने खेतों में करा ली है। वैसे खेतों में अब खर-पतवार निकल आया है, जिससे धान की फसल को प्रभावित हो रहा है।...