रामगढ़, मई 6 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की परेज इस्ट प्रोजेक्ट के वर्कशॉप से बीती रात बदमाशों ने डीजल टंकी से सात सौ लीटर डीजल लूट ली। आधे दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने वर्कशॉप में आते ही सबसे पहले रात पाली ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड का जवान मोहन प्रसाद को बंधक बना लिया। उसके बाद सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। डीजल टंकी में लगे ताले को तोड़कर लगभग सात सौ लीटर डीजल लूट ली। वहीं घटना के बाद गश्ति दल जब वहां पहुंची तो उसे घटना की जानकारी मिली। वहीं इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि रात में बदमाशों ने वर्कशॉप से डीजल लूट की घटना को अंजाम दिया है। हमलोग अन्य जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं। अगर कोई सुराग मिलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड का...