फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। एसआईआर अभियान क्या शुरू हुआ बीएलओ की टेंशन बढ़ गयी है। बीएलए के रूप में तैनात शिक्षक इस कार्य को परीक्षा से भी कठिन चुनौतीपूर्ण कार्य मान रहे हैं। दरवाजा खटखटाते खटखटाते थक चुके हैं मगर मतदाता फार्म वापस करने में सहयोग नही कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर फार्म कलेक्शन का दबाव भी इस कदर है कि अिाधकांश बीएलओ मानसिक दबाव में आ गये हैं। जनपद के चारो विधानसभा क्षत्रों के बूथों पर बीएलओ एसआईआर अभियान में लगे हैं। स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के कार्य से मुक्त होकर बीएलओ को जो जिम्मा दिया गया हैउसके तहत पहले तो उन्होंने घर घर गणना प्रपत्र वितरित करने का काम किया। अब फार्म कलेक्शन करना काफी कठिन साबित हो रहा है। कई बीएलओ ने बताया कि मतदाताओं के दरवाजा एक बार नही कई बार खटखटा चुके हैँ मगर फार्म में कालम...