फतेहपुर, नवम्बर 4 -- फतेहपुर। आगामी नौ नवम्बर को प्रस्तावित राष्ट्रीय आय-योग्यता आधारित परीक्षा से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण का मंगलवार को आयोजन किया गया। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को परीक्षा की प्रक्रिया, प्रारूप तथा विषयगत तैयारी से अवगत कराया गया। मनोविज्ञान शाला, प्रयागराज से संदर्भदाता के रूप में मीनाक्षी श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित महत्त्वपूर्ण सुझाव तथा मानसिक तैयारी के उपयोगी उपाय बताए। वहीं शिक्षक अजय कुमार पाण्डेय, रामभवन चौधरी, डा. ओम प्रकाश, सोहनलाल श्रीवास्तव एवं अवधेश कुमार ने भी छात्रों को परीक्षा की रूपरेखा, समय प्रबंधन, परीक्षा उपयोगी विषयों पर जानकारी दी। प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...