गोरखपुर, अप्रैल 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 16 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। समय-सारिणी जारी होने के साथ ही विभिन्न विषयों की परीक्षा तिथि भी बदलने की मांग उठने लगी है। एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र के पिता ने कुलपति को पत्र लिखकर परीक्षा की तिथि बदले जाने की मांग की है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ यांत्रिक कारखाना के मंडल संयुक्त मंत्री ईश्वर चन्द्र विद्यासागर ने पत्र लिखकर कहा है कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जूनियर इंजीनियर में सफल अभ्यर्थियों की परीक्षा 22 अप्रैल को चंडीगढ़ में 22 अप्रैल को होनी है। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मेगा ब्लॉक लेने के कारण परीक्षार्थियों को 18 या 19 अप्रैल को ही परीक्षा स्थलों के लिए निकलना होगा। इधर विश्वविद्यालय में एमबीए की परीक्षाएं 19 और 22 अप्रैल को भी हैं। उ...