बरेली, सितम्बर 20 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ व 11 वीं के अग्रिम पंजीकरण की तारीख बढ़ाई है। क्षेत्रीय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद मुन्ने अली ने बताया कि अब 27 सितंबर की रात 12 बजे तक 40 रुपये प्रति चालान की दर से माध्यम से कोषागार में एकमुश्त जमा करने व जमा किए गए पंजीकरण शुल्क की सूचना वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करनी होगी। एक अक्तूबर से चार अक्तूबर तक करेक्शन होंगे। संस्था प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों को फोटोयुक्त नामावली, चालान की प्रति डीआईओएस कार्यालय में 10 अक्तूबर तक जमा करने होंगे। इसी तरह यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर के परीक्षाफार्म भरने की तिथि विस्तारित की गई है। अब 27 सितंबर की रात 12 बजे तक संस्था प्रधान द्वारा कोषगार में शुल्क जमा करना होगा। 30 सितंबर तक ऑनलान वेबसाइट पर सभी जानकारी अपलोड करनी होगी। एक स...