भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों के 15 शिक्षकों को टेबुलेटर के रूप में नियुक्त किया है। ये टेबुलेटर स्नातक सेमेस्टर-3 (सत्र : 2023-27) एवं स्नातक पार्ट थ्री (सत्र : 2022-25) के टेबुलेशन के लिए होंगे। इसकी सूचना कुलपति प्रो. जवाहर लाल के आदेश से परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने जारी कर दी है। साथ ही निर्देश दिया है कि टेबुलेटर के प्रत्येक ग्रुप में टेबुलेटर-1 (इंचार्ज) अंगीभूत कॉलेज-विवि के पीजी विभाग तथा टेबुलेटर-2 संबद्ध कॉलेज के नियमित शिक्षक ही रहेंगे। नए नियुक्त टेबुलेटर अपना योगदान दे रहे हैं। इसमें अंगीभूत इकाई के डॉ. अमित किशोर सिंह, डॉ. रवि शंकर कुमार चौधरी, डॉ. दीपक कुमार दिनकर, डॉ. कंचन प्रसाद, डॉ. अम्बिका कुमार, विवेक हिंद, डॉ. शोभा एवं डॉ. अंजनी शामिल हैं...