प्रयागराज, मई 3 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में दूसरे दिन शनिवार को अलग-अलग केंद्रों से 21 नकलची पकड़े गए। परीक्षा मंडल के 24 केंद्रों पर तीन पालियों में आयोजित की गई। पहले दिन शुक्रवार को भी 21 नकलची पकड़े गए थे। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। तीनों पालियों के लिए 32621 विद्यार्थी पंजीकृत रहे। इसमें से 945 ने परीक्षा छोड़ दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...