प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं सोमवार को मंडल के 161 परीक्षा केंद्रों पर तीन पालियों में संपन्न हुईं। परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति ने महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण कर नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए। तीनों पालियों में कुल 95,876 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 5,521 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान 14 परीक्षार्थियों को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...