सहरसा, जनवरी 17 -- सहरसा, नगर संवाददाता। मंडल कारा सहरसा में बंद बंदियों को भी शिक्षा ग्रहण करने के प्रति ललक बढ़ती जा रही है। बंदी ने सिर्फ शिक्षा प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं बल्कि परीक्षा में सफल भी हो रहे हैं।जेल प्रशासन भी बंदियों के शिक्षा को लेकर काफी प्रयास कर रहा है।मंडल कारा, सहरसा में एनआईओएस द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा 2025 में उच्चतर माध्यमिक एवं माध्यमिक परीक्षा में कुल 16 बंदी शामिल हुए थे। जिसमें से 15 बंदी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।कारा प्रशासन द्वारा सफल छात्रों को हार्दिक बधाई दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना गई। काराधीक्षक निरंजन कुमार पंडित ने कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक एवं व्यवसायिक परीक्षाएं बंदियों के पुनर्वास एवं सुधार की दिशा में अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हो रही हैं। इग्नू के माध्यम से दिसम्बर-2025 में ...