नैनीताल, जुलाई 29 -- नैनीताल। कुविवि के परिसरों, संबद्ध महाविद्यालयों में एनईपी पाठ्यक्रम के अंतर्गत अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी भी सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा या को-करिकुलर परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं, उन्हें पुनः परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जा रहा है। कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी अपने संबंधित संस्थान के माध्यम से प्रार्थना पत्र अग्रसारित कर 20 अगस्त तक विश्वविद्यालय में निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...