मुंगेर, अगस्त 31 -- मुंगेर, निज संवाददाता। एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा आयोजित बिहार मुक्त विद्यालय की परीक्षा शनिवार को बैद्यनाथ राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में हुई। जिसमें 250 से किशोरी एवं महिलाएं शामिल हुई। आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत एजुकेट गर्ल्स संस्था की महिलाएं पिछले कई दिन से गाँवों में जाकर शिक्षा से वंचित किशोरियों व महिलाओं को शिक्षित करते हुए परीक्षा के लिए प्रेरित करते हुए तैयार की। संस्था के गोपाल कुमार सिंह ने बताया कि संस्था का उद्देश्य किशोरियों व महिलाओं को सिर्फ परीक्षा दिलाना नहीं है, बल्कि उन्हें शिक्षा से जोड़कर आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना भी है। परीक्षा देने वाली महिलाओं को संस्था द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा। सर्टिफिकेट के आधार पर ऐसी महिलाएं ऋण लेकर स्वरोजगार हासिल कर सकेंगी। सर्टिफिकेट प्राप्त कर आर्थिक कठिनाइयों ...