भागलपुर, नवम्बर 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के दिनकर परिसर स्थित परीक्षा भवन में पीजी दर्शन शास्त्र विभाग को अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया है। उसके लिए परीक्षा भवन के पिछले रास्ते का इस्तेमाल किया जा रहा है। उस गेट तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है, इस कारण विवि स्तर से ही मिट्टी भराई के बाद रास्ते का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि बारिश या सामान्य दिनों में विद्यार्थियों को विभाग तक पहुंचने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा ने जरूरी निर्देश दिया था। बुधवार को सड़क के लिए जेसीबी के माध्यम से मिट्टी भराई का काम चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...