भागलपुर, नवम्बर 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के परीक्षा भवन के काउंटरों पर सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज लेने के लिए बुधवार को विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ी थी। काफी संख्या में विद्यार्थी पेंडिंग की समस्या को लेकर परीक्षा भवन पहुंचे थे। ऐसे विद्यार्थियों से परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने मुलाकात कर समस्याओं को सुना। इसके बाद संबंधित शाखाओं को जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के दस्तावेज लगातार तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही उनकी समस्याओं के निदान का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...