शाहजहांपुर, फरवरी 24 -- मदरसा नुरुल हुदा बिजली पूरा में रविवार को वार्षिक उत्सव के साथ परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण एसएन पांडेय ने कहा कि शिक्षा अनमोल रत्न है। इसको हासिल करना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा तालीम के बिना इंसान अंधेरी कोठरी की तरह है, इसलिए बच्चा जिसमें रुचि रखता हो उसके लिहाज से उसको शिक्षा ग्रहण करना चाहिए। आज मदरसे के कार्यक्रम देखकर यह महसूस हो रहा है। मदरसे की तालीम पर बच्चे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। इनको अवसर प्रदान के जाने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, जिला जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद, राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य राजन सिंह, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य डॉक्टर एस पी कौशल, बाल कल्याण समिति ...