श्रावस्ती, जनवरी 30 -- लक्ष्मनपुर। विकास क्षेत्र सिरसिया के गढ़ी निवासी राहुल चौधरी ने एमबीबीएस डॉक्टर बनकर जिले और परिवार का नाम रोशन किया है। 24 वर्षीय राहुल चौधरी ने यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (विदेशी मेडिकल स्नातक परीक्षा)पास कर ये उपलब्धि हासिल की है। शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रहे राहुल चौधरी का डॉक्टर बनने का सपना था। राहुल चौधरी ने बताया कि उन्होंने शुरुआती पढ़ाई बलरामपुर के शारदा पब्लिक स्कूल में की। इसके बाद इकौना में हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई करने के बाद यूक्रेन एमबीबीएस की पढ़ाई करने चले गए। राहुल चौधरी के पिता आद्या प्रसाद चौधरी गढ़ी के ग्राम प्रधान हैं। डॉक्टर राहुल चौधरी यूक्रेन में अपनी पढ़ाई कर रहे थे। उसी समय रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत सरकार के चलाए गए ऑपरेशन गंगा के तहत वे सुरक्षित...