सहारनपुर, फरवरी 10 -- सहारनपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में जनपद के 302 कॉलेजों ने भाग लिया। जनपद में लक्ष्य को पार करते हुए 1.24 लाख विद्यार्थियों और अभिभावकों ने पंजीकरण किया था। सोमवार को पीएम मोदी ने बोर्ड अभ्यर्थियो के साथ परीक्षा पर चर्चा की और शांतिपूर्वक परीक्षा कों संपन्न करने का मंत्र दिया। जिले के विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। चर्चा कार्यक्रम में तीन हजार से ज्यादा अभिभावकों ने भाग लिया तो वहीं इसको सफल बनाने के लिए शिक्षकों को विशेष जिम्मेदारी दी गई थी। यही कारण रहा कि 302 विद्यालयों में स्क्रीन के माध्यम से बच्चें कार्यक्रम से जुड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...