नैनीताल, फरवरी 22 -- नैनीताल। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की मांग को लेकर डीएसबी परिसर के छात्र नेताओं ने विवि के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल को ज्ञापन सौंपा। कहा सेमेस्टर परीक्षाएं संपन्न हुए करीब दो माह हो चुके हैं, पर अब तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं किए गए। परिणामों में देरी के कारण विद्यार्थियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कुलसचिव ने एक सप्ताह के भीतर परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया। यहां छात्र नेता तनिष्क मेहरा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज भट्ट आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...