पूर्णिया, जुलाई 19 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य उदय नारायण सिंह को पूर्णिया विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाए जाने पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हर्ष जताया है। महाविद्यालय के छात्रों ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया तथा शुभकामनाएं दी। छात्रों ने नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक से आशा जतायी कि उनके कार्यकाल में पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा संबंधी सारे कार्य समय पर होंगे। छात्र-छात्राओं को ससमय परीक्षा का परिणाम मिल सकेगा। इस अवसर पर नगर मंत्री प्रहलाद कुमार, नगर कोषाध्यक्ष, प्रीतम कुमार, कुंदन गुप्ता, प्रधान सहायक सुबोध कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...