दरभंगा, जुलाई 2 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश कुमार झा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डॉ. झा ने अपना इस्तीफा कुलपति को सौंप दिया है। चर्चा है कि इसकी प्रतिलिपि राजभवन को भी भेजी है। परीक्षा नियंत्रक के इस्तीफा देने की सूचना से विवि महकमे में कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। हालांकि इस्तीफा का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने परीक्षा नियंत्रक के इस्तीफा की पुष्टि करते हुए कहा कि व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया गया है। राजभवन से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में आगे की कार्यवाही होगी। कुछ कर्मियों ने विवि महकमे में चल रही गुटबाजी को इसके पीछे मुख्य कारण बताया है। हालांकि इस मामले में कोई अधिकारी या कर्मी फिलहाल कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं। परीक्ष...