भदोही, फरवरी 17 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जीटी रोड माधोसिंह फ्लाईओवर के पास रविवार को सड़क हादसे में परीक्षा देने जा रहे दो छात्र घायल हो गए। इलाज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से अन्यत्र रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के लक्षमणिया निवासी 20 वर्षीय श्याम दुबे अपने 19 वर्षीय दोस्त अनुराग दुबे के साथ बाइक से परीक्षा देने ऊंज की ओर रविवार की सुबह जा रहे थे। माधोसिंह फ्लाईओवर पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया, जिससे दोनों छात्र सड़क पर दूर जा गिरी। इस दौरान कार चालक डिवाइडर से टकरा गया। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्रथम इलाज के बाद अन्यत्र रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...